श्रीमती रामकली इकबाल बहादुर ग्रुप ऑफ कॉलेज कानपुर फतेहपुर के मध्य स्थित यह संस्थान कला एवं वाणिज्य, विज्ञान की उच्च शिक्षा एवं शोध का मानक, उत्तम शिक्षण, उत्कृष्ट शिक्षा , अनुशासन, नैतिक मूल्यों के संवर्धन, राष्ट्रीय स्वाभिमान एवं पावन परीक्षा के लिए संकल्पबद्ध ( संकल्प परिणति) यह संस्थान महाराणा प्रताप शिक्षा एवं ग्राम विकास समिति, कानपुर द्वारा संचालित है। इसकी संस्थापना माया लाल सिंह तोमर पूर्व सदस्य, विधान परिषद, उ०प्र० द्वारा अपनी पूज्य माता जी एवं पिता जी की अक्षुण्य स्मृति की परिणति है। | कानपुर महानगर के इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा के अभाव को दूर करने हेतु तथा नैतिक मूल्योंमय अनुशासित एवं सुयोग्य छात्र-छात्राओं की उत्कृष्ट शिक्षा हेतु आधुनिकतम उपकरणों से युक्त सुसज्जित प्रयोगशालाओं की व्यवस्था तथा यू०जी०सी० अर्हता धारक विश्वविद्यालय से अनुमोदित सुयोग्य शिक्षकों द्वारा बी०ए०, बी०एस-सी०, बी०काम०, स्तर की शिक्षा प्रदान कर क्षेत्र को विकसित एवं गौरवशाली बनाने का हमारा लक्ष्य है। महाविद्यालय के प्रबन्धन का दायित्व अध्यक्ष श्री अरूणा तोमर तथा सुयोग्य प्रबन्धक श्री अरूण कुमार पर है।