Tomar Filling Station G.T Road Purwamir Sarsaul Kanpur-209402
sribcollege@gmail.com
+91 945 508 8777

About Us

About Us

श्रीमती रामकली इकबाल बहादुर ग्रुप ऑफ कॉलेज कानपुर फतेहपुर के मध्य स्थित यह संस्थान कला एवं वाणिज्य, विज्ञान की उच्च शिक्षा एवं शोध का मानक, उत्तम शिक्षण, उत्कृष्ट शिक्षा , अनुशासन, नैतिक मूल्यों के संवर्धन, राष्ट्रीय स्वाभिमान एवं पावन परीक्षा के लिए संकल्पबद्ध ( संकल्प परिणति) यह संस्थान महाराणा प्रताप शिक्षा एवं ग्राम विकास समिति, कानपुर द्वारा संचालित है। इसकी संस्थापना माया लाल सिंह तोमर पूर्व सदस्य, विधान परिषद, उ०प्र० द्वारा अपनी पूज्य माता जी एवं पिता जी की अक्षुण्य स्मृति की परिणति है। | कानपुर महानगर के इस क्षेत्र में उच्च शिक्षा के अभाव को दूर करने हेतु तथा नैतिक मूल्योंमय अनुशासित एवं सुयोग्य छात्र-छात्राओं की उत्कृष्ट शिक्षा हेतु आधुनिकतम उपकरणों से युक्त सुसज्जित प्रयोगशालाओं की व्यवस्था तथा यू०जी०सी० अर्हता धारक विश्वविद्यालय से अनुमोदित सुयोग्य शिक्षकों द्वारा बी०ए०, बी०एस-सी०, बी०काम०, स्तर की शिक्षा प्रदान कर क्षेत्र को विकसित एवं गौरवशाली बनाने का हमारा लक्ष्य है। महाविद्यालय के प्रबन्धन का दायित्व अध्यक्ष श्री अरूणा तोमर तथा सुयोग्य प्रबन्धक श्री अरूण कुमार पर है।

अनुशासन (Discipline)

  1. अनुशासन सम्बन्धी सभी कार्यवाही अनुशासन समिति तय करेगी।
  2. किसी भी प्रकार की असत्य अथवा त्रुटिपूर्ण सूचना देने वाले अभ्यर्थी के विरूद्ध कठोर कार्यवाही की जायेगी।
  3. किसी भी विद्यार्थी को अवज्ञा (Disobidience), अकर्मण्यता (ldleness), अनुशासनहीनता (Indisciplines) तथा दुर्व्यवहार (Misconduct) के अपराध में गुरूतानुसार कोई भी शिक्षक विभागाध्यक्ष, अनुशासन समिति अथवा प्राचार्य निम्नांकित दण्ड दे सकते है
    • अर्थदण्ड (Fine)
    • निर्वासन (Expulsion)
    • निष्कासन (Restication)
    • वि० वि० परीक्षा से निरोधन (Detention)
    • वि० वि० परीक्षा से निवारण (Debar)
  4. इस प्रकार निर्वासित अथवा निष्कासित विद्यार्थी प्राचार्य की अनुमति के बिना किसी भी संस्थान में प्रवेश न ले सकेगा।
  5. अनुशासनहीनता के लिए दण्डित अथवा विगत परीक्षा में अनुचित साधन प्रयोग करने वाले विद्यार्थी को महाविद्यालय में पुनः प्रवेश नहीं मिलेगा।
  6. जिस विद्यार्थी के विरूद्ध अपराधिक मामले दर्ज होंगे अथवा जो अपराधिक मामले में दण्डित होगा, उसे प्रवेश नहीं मिलेगा।