Tomar Filling Station G.T Road Purwamir Sarsaul Kanpur-209402
sribcollege@gmail.com
+91 945 508 8777
'

Admission

प्रवेश (Admission)

  1. महाविद्यालय की घोषित तिथि के उपरान्त कोई भी आवेदन - पत्र स्वीकृति नहीं होगा।
  2. प्रवेशार्थ आवेदन-प्रत्र के साथ निम्नलिखित अभिलेख अवश्य जमा करें।
    • विगत विद्यालय का स्थानान्तरण प्रमाणपत्र (Transfer Certificate) मूल रूप में।
    • विगत विद्यालय से प्राप्त चरित्र एवं आचरण प्रमाण-पत्र (Character-Certificate) मूल रूप में।
    • विगत परीक्षाओं के मूल अंक पत्र (Original MarkSheet) की प्रमाणित छाया प्रतिलिपि।
    • हाई स्कूल परीक्षा प्रमाण पत्र (High School Certificate) की प्रमाणित छाया प्रतिलिपि।
    • पासपोर्ट आकार के 5 छवि चित्र प्रथम छवि चित्र आवेदन-पत्र पर, द्वितीय विवरण-पत्र पर निर्धारित स्थान पर चिपका कर आवेदन-पत्र के साथ जमा करने होंगे। तृतीय छविचित्र प्रवेश के उपरान्त छात्र परिचय-पत्र पर चिपकाना होगा। शेष दो छवि चित्र परीक्षा आवेदन-पत्र हेतु रहेंगे।
  3. प्रवेश समिति वरीयता सूची के अनुसार साक्षात्कार के उपरान्त वि०वि० के नियमानुसार पूर्णतया सन्तुष्ट होने पर प्राचार्य को अभ्यर्थी के प्रवेश की संस्तुति करेगी। प्रवेश में प्राचार्य का निर्णय अन्तिम होगा।
  4. साक्षात्कार के समय सभी मूल प्रमाण-पत्र (Original Certificate) एवं अंक-पत्र (Original Marksheets) प्रस्तुत करने होंगे। साक्षात्कार में सफल होने के उपरान्त विगत विद्यालय का स्थानान्तरण प्रमाण-पत्र (Transfer Certificate) एवं चरित्र प्रमाण पत्र (Character Certificate) मूल रूप में प्रस्तुत करने होंगे। अन्य वि०वि० से आने वाले विद्यार्थियों को स्थानान्तराधिवास प्रमाण-पत्र (Migration Certificate) भी जमा करना आवश्यक है।
  5. प्रवेश हेतु समस्त शुल्क प्रवेश के समय एक बार में ही जमा होंगे। निर्धारित तिथि पर शुल्क न जमा करने पर प्रवेश निरस्त समझा जायेगा।
  6. शुल्कादि जमा करने के उपरान्त छात्र परिचय-पत्र (Identity Card) पर छवि चित्र चिपकाकर फीस की रसीद के साथ प्रस्तुत करने पर प्राचार्य/मुख्य अनुशासक के हस्ताक्षर होंगे।
  7. पिछली परीक्षा में अनुत्तीर्ण छात्र भूतपूर्व छात्र के रूप में परीक्षा फार्म भरने के अधिकारी होंगे।
  8. किसी भी अभ्यर्थी को बिना बताये प्रवेश निरस्त करने का सर्वाधिकार विद्यालय को है।

शुल्क (Fees and other Dues)

उ०प्र० शासन की राजाज्ञा दिनांक 11 सितम्बर 1997 के प्रावधानों एवं अन्य राजाज्ञाओं के अन्तर्गत शिक्षण शुल्क निर्धारित होगा।

  1. मासिक शुल्क- शिक्षण शुल्क, सहायतार्थ शुल्क, प्रयोगशालाओं का शुल्क जनरेटर शुल्क।
  2. वार्षिक शुल्क- प्रवेश, ग्रीष्म-शील ऋतु, परीक्षा, बैकेज चार्ज, पत्रिका, परिचय-पत्र, विद्यार्थी सहायता, छात्र कल्याण, छात्र पंजिका, छात्र चिकित्सा, क्रीडा, विकास, पुस्तकालय, पुस्तकालय कक्ष एवं रीडिंग रूम, पत्राचार, , बैंकिंग एवं वार्षिकोत्सव शुल्क।
  3. विश्वविद्यालय परीक्षा शुल्क-वि०वि० परीक्षा आवेदन फार्म, क्रीड़ा शुल्क वि०वि०, नामांकन, वि०वि० परीक्षा शुल्क आदि।
  4. अनुरक्षण शुल्क- प्रयोगशाला अनुरक्षण, सामान्य अनुरक्षण शुल्क।

छात्रवृत्ति, अनुदान एवं शुल्क मुक्ति (Scholarships, Stipends and Fee Concessions)

  1. विश्वविद्यालय, राज्य एवं केन्द्रीय प्रशासन प्रदत्त सभी छात्रवृत्तियां।
  2. मेघावी एवं निर्धन छात्रों के लिए विद्यालय की ओर से आर्थिक सहायता।
  3. अनुसूचित/ अनुसूचित जनजाति/पिछड़ी जाति के छात्रों को सक्षम अधिकारी का प्रमाण-पत्र प्रस्तुत करने पर राजाज्ञानुसार।
  4. सेवारत कर्मचारी का विवरण न देना दण्डनीय होगा।
  5. अनुशासनहीनता, असंतोषजनक प्रगति एवं अनुत्तरदायित्व पूर्ण कार्य करने पर सभी प्रकार की छात्रवृत्ति एवं आर्थिक सहायता तत्काल बन्द कर दी जायेगी।
  6. आर्थिक सहायता एवं छात्रवृत्ति हेतु प्राचार्य का निर्णय अन्तिम होगा।

नोट- छात्रवृत्ति न आने पर महाविद्यालय जिम्मेदार न होगा।

For any query